जब तुम झूठ कहते हो हमें मालूम होता है
जब तुम सच बताते हो हमें मालूम होता है
दोस्ती में जान ले लो . . . . जान दे देंगे
मगर जब आजमाते हो हमें मालूम होता है
मेरी बातों से तुम अक्सर बहोत बेफ़िक्र रहते हो
मगर जब खार खाते हो हमें मालूम होता है
दिवाली में दिवाले में या अंबानी के ताले में
कहाँ पर झिलमिलाते हो हमें मालूम होता है
No comments:
Post a Comment