Friday, 30 January 2009

फॉर्म में ugly बहुत है face मेरा

इस वजह से फंस गया है केस मेरा

आदमी legal दिखूं कैसे

बताओ तुम !

नस्ल इक मुद्दा है UN के लिए

मैं जरा सा और ग्लोबल हो रहा हूँ ...........

इंडियन हूँ ,

या कोई नाइजीरियन हूँ ,

दोस्त कहता है मुझे

हल्का सा हंस के ....

नस्लवादी टिप्पणी का खामियाजा ,

और भी लोगों ने दुनिया में भरे हैं

खेल में भी ,

और कभी खिलवाड़ में भी,....

दोस्त भी भरता रहेगा खामियाजा .

औसतन लोगों से कम सुंदर हूँ मैं ,

जाओ ............

और जाकर बताओ अन्ना को (kofi annaan)

चुप करा देना कोई मसला नहीं है

रंग चेहरे का बहुत कुछ बोलता है

दूरिआं कितनीं हैं

और किस हद तलक .....

दरमियान ये कौन है हर शख्श के

के आदमी के देखने का कायदा

आज-कल भी

कई सदी पहले सा है.

No comments: