Monday, 14 November 2016

रघुवर दास के नाम :

जीप हर मोड़ पे गुजरती है
हर तरफ फौज़ गश्त करती है
अपनी पोशाक में
सत्ता के सब घमंड लिए
मशीनगन की मैगजिन में
झारखंड लिए
तुम्हारे वास्ते
होंगे ये खान हीरों के
हमारे वास्ते ये मोर्चा ही आखिर है

No comments: